बक्सर: स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के संबंध में बैठक



बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

गुरुवार 01 अगस्त, 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2024 के सफल आयोजन के संबंध में समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में बैठक की गई। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस आयोजन से संबंधित अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त को किला मैदान में एवं 16 अगस्त को शहीद पार्क डुमराँव में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, कवलदह पार्क अंतर्गत कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुलिस लाईन में झंडोतोलन के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की जाती है।

अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव का निर्देशित किया गया कि अनुमंडल डुमरांव में 16 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यालय में झंडोतोलन का स्थल निर्धारित करते हुए झंडोतोलन हेतु कर्मी को प्राधिकृत करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि लगभग 04 वर्ष के अंतराल पर स्वतंत्रता दिवस की संध्या में नगर भवन बक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा बक्सर को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपर समाहर्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा एक-एक महादलित टोलें में झंडोतोलन किया जायेगा। जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि महादलित टोला की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि अधिक वर्षापात को देखेते हुए किला मैदान में सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 15 अगस्त के पूर्व रात्रि में सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे।

सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय बक्सर जिला को निर्देशित किया गया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बोर्ड की समिति के उपरांत चौक चौराहों पर तिरंगा लाइट लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी निर्धारित रूट में लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, जिला स्तरीय पदाधिकारी, गणमान्य सदस्यगण एंव वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News