--अभिजीत पाण्डेय
पालीगंज - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।
बीजेपी ओबीसी मोर्चा की तरफ आयोजित पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। राजद और कांग्रेस को उन्होंने निशाने पर लिया। लालू यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी को चेताने आया हूं।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करती है। उन्होंने कहा कि लालूजी आप कितना भी कर लो, पिछड़ा समाज को बरगला नहीं सकते। गरीबों की भूमि पर कब्जा करने वालों को हम सलाखों के पीछे डालेंगे।
परिवारवाद पर हमला करके अमित शाह ने कांग्रेस व लालू यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है तो लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित वर्ग का भला केवल नरेंद्र मोदी व भाजपा कर सकती है। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों व अतिपिछड़ों के लिए काफी काम किए।
उन्हाेंने बिहार को चंद्रगुप्त, चाणक्य व वीर नेताओं की भूमि बताया।
इतने सालों से कांग्रेस व लालू यादव सत्ता में रहे। इन्होंने कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया। पिछड़ा वर्ग के हितैसी जननायक कर्पूरी ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न दिए।
अमित शाह ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया। राजीव गांधी ने ओबीसी कमिशन का विरोध दिया। राजद आज उसी कांग्रेस के साथ है। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने किया। अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ बैठी राजद व लालू यादव आपका भला नहीं कर सकती।
गृह मंत्री ने कहा कि हम जब-जब आए बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दे। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालने का आग्रह गृह मंत्री ने किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कश्मीर और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया। उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर ही दशकों तक 370 लागू रखे रहने का ठिकरा फोड़ा। गृह मंत्री ने राम मंदिर का भी किया जिक्र कर लालू यादव को निशाने पर लिया।
इससे पूर्व सूबे में एनडीए की नयी सरकार बनने के बाद अमित शाह पहली बार बिहार पहुंचने पर पटना एयरपोर्ट पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृह मंत्री अमित शाह ने तय कार्यक्रम के तहत पटना में नवनिर्मित पार्क और उसमें स्थापित दिवंगत कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया।
बीजेपी ने बिहार की 3 एमएलसी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस सूची के अनुसार बीजेपी ने मंगल पांडेय को एक बार फिर से एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है। मंगल पांडेय के अलावा मोहन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम एमएलसी के लिए फाइनल किया है।