--अभिजीत पाण्डेय
पटना - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।
बिहार विधान परिषद की 11 रिक्त सीटों के लिये होने वाले चुनाव के लिये महागठबंधन ने अपने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत दो महिलाओं और 2 मुस्लिमों को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा, सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने भी एक महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया है।
राष्ट्रीय जनता दल ने राबड़ी देवी के अलावा, पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, सैयद फैसल अली और महिला नेता उर्मिला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सहयोगी दल सीपीआई (एमएल) ने महिला नेता शशि यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि इस बार राजद ने दो महिला उम्मीदवार उतारे हैं। राबड़ी देवी और डॉ. उर्मिला ठाकुर। राबड़ी देवी का नाम पहले से तय था और उर्मिला ठाकुर को उतारकर राजद ने महिलाओं को संदेश देने की कोशिश की है।