--सुधीर मधुकर
पटना - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।
■कार्यक्रम में जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर मेकिंग, गायन, भाषण प्रतियोगिता को किया गया शामिल
■वोट है ताकत, वोट है हिम्मत : नीतू नवगीत
बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की पटना जिला स्वीप आइकॉन डॉ. नीतू कुमारी नवगीत और यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र यूनिट की ओर से क्राइस्ट चर्च डायोसेशन स्कूल, खगौल, पटना में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, बिहार की लोकगायिका व पटना जिला की स्वीप आइकॉन एवं पटना जिला नमामिगंगे और स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर डॉ. नीतू नवगीत ने स्कूल शिक्षकों एवं छात्रों को मतदान में शामिल होने एवं मतदाताओं के बीच जागरुकता लाने का शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार होते हैं। हायर सेकेंडरी के जिन बच्चों ने 18 साल की उम्र पूरी कर ली है वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष नहीं है, हुए बच्चे अपने माता-पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है और लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा कर्तव्य भी है। लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व भी चुनाव ही है।
वहीं रेलवे सेकेंडरी स्कूल, खगौल के प्राचार्य ज्ञानेश्वर ने यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन के सदस्यों को शपथ दिलाए। जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें 500 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर करके मतदान करने की शपथ ली। आमजन के बीच जागृति फैलाने के उद्देश्य से खगौल के 500 से अधिक छात्रों ने मिल कर नगर में जागरूकता रैली निकाली। इस के अलावा स्कूली छात्रों के बीच, मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित विषय पर, पोस्टर मेकिंग, गायन, भाषण आदि प्रतियोगिता कराया भी गया। आम मतदाताओं के हस्ताक्षर अभियान और सदस्यता अभियान भी चलाया गया। इस सभी कार्यक्रम में करीब 700 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ नीतू कुमारी नवगीत और क्राइस्ट चर्च स्कूल के क्वायर ग्रुप के आराध्या, अंजू, सक्षम, राधिका आदि द्वारा मतदान जागरूकता पर आधारित गीत - "अपने मत की कीमत समझें, चलें मतदान करें" से हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नीतू कुमारी नवगीत, अतिथि, प्राचार्य ज्ञानेश्वर और कार्यक्रम में सहयोग देकर सफल बनाने के लिए क्राइस्ट चर्च स्कूल परिवार के डॉ पवन अग्रवाल, सुनंदा अग्रवाल, प्रज्ज्वल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, पाटलिपुत्र यूनिट के उपाध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल, सचिव नम्रता आनंद, संजीव कुमार जवाहर, प्रज्ज्वल अग्रवाल, अनिता कुमारी, विकास कुमार, चंद्र शेखर भगत, अशोक कुमार, सुरेश प्रसाद, रवि रंजन प्रसाद आदि उपस्थित थे।