बक्सर: अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय चौसा का औचक निरीक्षण किया



बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

मंगलवार 15 जुलाई, 2025 को अपर समाहर्त्ता बक्सर, अरुण कुमार सिंह के द्वारा अंचल कार्यालय चौसा का औचक निरीक्षण किया गया।

● निरीक्षण के क्रम में

विभागीय परिपत्र के 15 बिन्दुओं पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन, एल.पी.सी., पुराने लंबित मापी वाद, भू-अतिक्रमण के लंबित वाद, अभियान बसेरा-2, बेदखली, जल जीवन हरियाली, विभागीय भूमि पंजी, दाखिल-खारिज से संबंधित विषयों का हल्कावार समीक्षा की गयी। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के लंबित पुराने वाद का जाँच किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के भू-मापी एवं भू-अतिक्रमण के वाद लंबित है, जिसका निराकरण नहीं हो पाया। अंचल अधिकारी, चौसा को सभी पुराने लंबित वादों में रूची लेते हुए ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया। बसेरा-2 के तहत 161 सुयोग्य परिवारों में से 160 परिवारों को भूमि आवंटित की गयी है, जिसमें से मात्र 16 परिवारों को ही वासगीत पर्चा निर्गत किया गया है। शेष सुयोग्य परिवारों को भूमि आवंटन एवं पर्चा निर्गत के बिन्दु पर अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में आगंतुकों से उनकी समस्याओं के संबंध में वार्ता उपरांत पाया गया कि इस अंचल में भूमि अधिग्रहण एवं परिमार्जन प्लस से संबंधित मामले लंबित है। अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि इन मामलों का विभागीय दिशा निदेश के आलोक में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

अंचल निरीक्षण के दौरान कुछ सरकारी भूमि पंजी, बंदोबस्ती पंजी, अतिक्रमणवाद पंजी एवं अन्य पंजी अंचल कार्यालय में अद्यतन नहीं पाया गया। क्षोभ व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी, चौसा को निदेशित किया गया कि चौसा अंचल में हल्कावार कितनी सरकारी भूमि उपलब्ध है, से संबंधित पंजी संधारित कर 15 दिनो के अन्दर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

चौसा अंचल में बेदखली से संबंधित पंजी का संधारण करते हुए बेदखली के कितने मामले है, से संबंधित राजस्व कर्मचारी से हल्कावार सत्यापन कराकर अंचल अधिकारी प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

दाखिल खारिज से संबंधित निष्पादित एवं अस्वीकृत वादों का अवलोकनोपरान्त अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि दाखिल खारिज के मामले में आवेदक को आम-खास सूचना निर्गत करेंगे तथा 75 दिनों से लंबित दाखिल खारिज के मामलें को प्राथमिकता के आधार पर शून्य करेंगे।

● अंचल कार्यालय में आये आगन्तुकों से उनकी समस्या के संबंध में वार्ता की गयी

मनोज कुमार चौबे रामपुर (डिहरी), सुधा देवी डिहरी एवं शहाबुद्दीन साह के द्वारा परिमार्जन प्लस से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु, शिव चंद्र चौधरी सरेंजा के द्वारा पर्चा मिलने के बावजूद दखल नहीं, जनार्दन दुबे एवं संजय कुमार दुबे के द्वारा रेलवे कोरिडोर बघेलवा का मुआवजा राशि नहीं मिलने के संबंध में एवं मुन्ना सिंह परिमार्जन प्लस से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु अंचल अधिकारी चौसा को निर्देश दिया गया कि आवेदको के समस्या का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

अंचल अधिकारी, चौसा को निदेशित किया गया कि आम जनता द्वारा प्राप्त शिकायतों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

अंचल कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में महादेवा घाट में गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया गया। गंगा में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि विभागीय एस.ओ.पी. के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन सुदृढ़ करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी आपदा इसका अनुश्रवण करेंगे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News