बक्सर: पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन



बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

सोमवार, 17 फरवरी, 2025 को बक्सर जिला अन्तर्गत चक्की थाना का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हो गया। पुलिस अधीक्षक, बक्सर शुभम आर्य ने भवन के मुख्य द्वार पर लगे फीता को काटकर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने समूचे भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसडीपीओ डुमराॅव, थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक श्री आर्य के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारी और वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण की स्थिति का मूल्यांकन, पुलिस की मासिक उपलब्धियों की समीक्षा और भविष्य की रणनीतियों का निर्धारण करना था।

पुलिस अधीक्षक ने पिछले माह की गई कार्रवाइयों, अपराधियों की गिरफ्तारी और मामलों के निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की। इसके अतिरिक्त, पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की समस्याओं को सुना गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News