दिल्ली: सतीश गोलचा बने पुलिस कमिश्नर



--राजीव रंजन नाग
नई दिल्ली, इंडिया इनसाइड न्यूज।

■मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले क बाद हटाये गए दिल्ली के सीपी एसबीके सिंह

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके आवास पर एक जनसभा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह की जगह 1992 बैच के अधिकारी सतीश गोलचा को नियुक्त किया गया है। होमगार्ड्स के महानिदेशक एसबीके सिंह को दिल्ली आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था और उन्होंने 1 अगस्त को ही कार्यभार संभाला था। श्री सिंह एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। एसबीके सिंह महज 21 दिन तक ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर रहे। सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उनका जाना तय माना जा रहा था।

एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री गोलचा ने दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त थे और पिछले साल अप्रैल में उन्हें महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया था।

बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर 'जन सुनवाई' के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चूक हुई, जिसमें उन्हें थप्पड़ मारा गया और उनके बाल खींचे गए। हमलावर राजेश सकारिया गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।

हमले के बाद, दिल्ली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री को प्रदान की गई सुरक्षा पर सवाल उठे थे और सूत्रों ने कहा था कि इसमें बड़े बदलाव किए जाएँगे। सकारिया की माँ भानु ने संवाददाताओं को बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को कुत्तों से प्यार है। आवारा कुत्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वह गुस्से में था।"

सुश्री गुप्ता, जिनके हाथ, कंधे और सिर में चोटें आई हैं। हमले के बाद एक्स पर एक पोस्ट में, कहा था कि ऐसी घटनाएँ जनता की सेवा के उनके संकल्प को नहीं तोड़ सकतीं। उन्होंने लिखा, "स्वाभाविक रूप से, इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूँ। मैं बहुत जल्द आपके बीच काम करती नज़र आऊँगी। ऐसे हमले जनता की सेवा के मेरे जज्बे और संकल्प को कभी नहीं तोड़ सकते।"

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News