2 अगस्त से 1 सितंबर तक विशेष कैम्प का आयोजन



बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर, डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अर्हता तिथि 07.07.2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची पर दावा-आपति/विशेष कैम्प आदि पर विचार-विमर्श हेतु बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई। अर्हता तिथि दिनांक 01.07.2025 को दृष्टिगत रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निम्नवत हैः-

• दिनांक 01.08.2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन

• दावों एवं आपतियों को प्राप्त करने की अवधि दिनांक 01.08.2025 से 01.09.2025 तक

• निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा गृहवार गणना अवधि के दौरान प्राप्त प्रगणन प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावों तथा आपतियों का साथ-साथ निष्पादन दिनांक 25.09.2025 तक

• अंतिम रूप से प्रकाशित होने वाले निर्वाचक सूची की गुणवता की जाँच तथा 07 अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति प्राप्त करना एवं डेटाबेस का अद्यतन और पूरक सूची का मुद्रण दिनांक 27.09.2025
दिनांक 30.09.2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 01.08.2025 को कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.08.2025 से 01.09.2025 तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाना है। सभी प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन दिनांक 25.09.2025 तक किया जायेगा। तत्पश्चात दिनांक 30.09.2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर द्वारा बताया गया कि अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक सूची की सुधता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों को आवश्यक सहयोग हेतु अपील किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त के अनुरूप आवश्यक सहयोग की अपेक्षा सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से की गई। उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु यथोचित सहयोग देने की सहमति दी गई।

● प्रारूप प्रकाशन हेतु विधान सभावार गणना प्रपत्र संग्रहण एवं अपलोड की अद्यतन स्थिति निम्नवत हैः-

• 199 ब्रह्मपुर विधान सभा पुराना मतदान केन्द्र 348, नये मतदान केन्द्र 418, दिनांक 24.06.2025 को निर्वाचक सूची में मौजूद कुल निर्वाचकों की संख्या 360995, निर्वाचकों से भरे हुए वापस किये गये गणना प्रपत्र की संख्या 336471 मृत 8885, स्थायी रूप से स्थानांतरित 12208, दोहरी प्रविष्टि 1597, अन्य 1834 एवं कुल अप्राप्त 24524

• 200 बक्सर विधान सभा पुराना मतदान केन्द्र 297, नये मतदान केन्द्र 346, दिनांक 24.06.2025 को निर्वाचक सूची में मौजूद कुल निर्वाचकों की संख्या 305602, निर्वाचकों से भरे हुए वापस किये गये गणना प्रपत्र की संख्या 280028, मृत 6161, स्थायी रूप से स्थानांतरित 15964, दोहरी प्रविष्टि 1609, अन्य 1840 एवं कुल अप्राप्त 25574

• 201 डुमराँव विधान सभा पुराना मतदान केन्द्र 335, नये मतदान केन्द्र 382, दिनांक 24.06.2025 को निर्वाचक सूची में मौजूद कुल निर्वाचकों की संख्या 338445, निर्वाचकों से भरे हुए वापस किये गये गणना प्रपत्र की संख्या 316875, मृत 8986, स्थायी रूप से स्थानांतरित 8956, दोहरी प्रविष्टि 2352, अन्य 1276 एवं कुल अप्राप्त 21570

• 202 राजपुर (अ•ज•) विधान सभा पुराना मतदान केन्द्र 349, नये मतदान केन्द्र 421, दिनांक 24.06.2025 को निर्वाचक सूची में मौजूद कुल निर्वाचकों की संख्या 346819, निर्वाचकों से भरे हुए वापस किये गये गणना प्रपत्र की संख्या 330824, मृत 7556, स्थायी रूप से स्थानांतरित 5303, दोहरी प्रविष्टि 1822, अन्य 1296 एवं कुल अप्राप्त 15977

बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अर्हता तिथि दिनांक-01.07.2025 आधार पर विशेष गहण पुनरीक्षण के क्रम में दिनांक-01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची उपलब्ध कराया गया। साथ ही जिन निर्वाचकों का नाम प्रारूप सूची में नहीं आया वैसे सभी निर्वाचकों की सूची भी उपलब्ध कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, बक्सर द्वारा अनुरोध किया गया कि अपने-अपने बी.एल.ए. को संबंधित बी.एल.ओ. से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित तिथि तक छुटे हुए निर्वाचकों से प्रपत्र-6 भरने में सहायता करेंगे।

बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ए. की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया। एक बी.एल.ए. एक दिन में अधिकतम 10 आवेदन जमा कर सकेंगे। बी.एल.ए. आवेदन पत्रों की एक सूची इस वचनबद्धता के साथ प्रस्तुत करेंगे कि उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्रों की विवरणी का सत्यापन किया गया है और वह संतुष्ट है कि वे सही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निदेशानुसार विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 02.08.2025 से 01.09.2025 तक किया गया है, जिसका उद्देश्य है कि "कोई मतदाता छूटे नहीं" इस हेतु प्रत्येक दिन 10:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक सभी प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय (AEROs) तथा शहरी निकाय कार्यालय (यथा-कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद) किया जायेगा। विशेष कैम्प संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया है। विशेष कैम्प हेतु चिन्हित स्थल का विवरण निम्नवत है-

प्रखण्ड कार्यालय सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर, बक्सर, चौसा, डुमरांव, चौगाई, केसठ, नावानगर, इटाढी एवं राजपुर नगर परिषद बक्सर, डुमरांव में दिनांक 01 अगस्त 2025 से 01 सितम्बर 2025 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के उपरांत दिनांक 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में विधान सभावार निर्वाचकों की संख्या निम्नवत हैः-

• 199 ब्रह्मपुर विधान सभा में पुरूष मतदाता 177987, महिला मतदाता 158482, तृतीय लिंग 02, कुल मतदाता 336471

• 200 बक्सर विधान सभा में पुरूष मतदाता 146952, महिला मतदाता 133072, तृतीय लिंग 04, कुल मतदाता 280028

• 201 डुमराँव विधान सभा में पुरूष मतदाता 167735, महिला मतदाता 149138, तृतीय लिंग 02, कुल मतदाता 316875

• 202 राजपुर (अ.ज.) विधान सभा में पुरूष मतदाता 172661, महिला मतदाता 158180, तृतीय लिंग 01, कुल मतदाता 330842

बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बक्सर, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News