बक्सर: कार्यान्वित आधारभूत योजनाओं की प्रगति, निरीक्षण व निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा बैठक



बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

शनिवार 07 सितम्बर, 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में कल्याण विभाग, बुडको एवं भवन निर्माण, भवन निर्माण निगम, बीएमएससीआइएल के द्वारा कार्यान्वित आधारभूत योजनाओं की प्रगति एवं इन योजनाओं से संबंधित पूर्व में की गई निरीक्षण में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महदह में 720 क्षमता वाले अनुसूचित जाति आवासीय भवन का निर्माण कार्य पिलिंथ लेवल तक किया जा चुका है, पिलर का कार्य प्रारंभ किया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अदफा में अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य दो मंजिला तक हो गया है, छत का कार्य शुरू हो गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बक्सर को आगामी दिसंबर माह तक कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी, बक्सर को उक्त भवनों के निर्माण कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, बीएमएससीआइएल द्वारा बताया गया कि डुमरांव मेडिकल कॉलेज परिसर में ए.एन.एम. कॉलेज भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भवन को यथाशीघ्र क्रियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता, बीएमएससीआइएल द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चक्की का निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। परंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अब तक पहुंच पथ नहीं है, जिस कारण भवन को हस्तगत नहीं कराया जा सका है।

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, चक्की को यथाशीघ्र पहुंच पथ का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौगाई को यथाशीघ्र क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें।

कार्यपालक अभियंता, बीएमएससीआइएल को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, केसठ के भवन निर्माण कार्य 15 सितम्बर से प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे।

सिविल सर्जन बक्सर को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह में निर्माणाधीन स्वास्थ्य स्थानों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों की क्रियाशीलता हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बक्सर द्वारा बताया गया कि अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है। वीर कुंवर सिंह सेतु बिहार राज्य एवं उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा पर अवस्थित है, जिस कारण इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण किया जाना आवश्यक है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देशित किया गया कि अगले सप्ताह से कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए।

परियोजना निदेशक बुडको को बक्सर नगर परिषद अंतर्गत मोक्ष धाम में बिजली एवं लकडी के शवदाह गृह निर्माण एवं अन्य जीर्णोद्धार कार्य ससमय एवं गुणवतापूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया।

ताजा समाचार

National Report




Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News