हावड़ा - पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।
हावड़ा हिंदू चेतना मंच ने 26 जनवरी के पावन अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार डॉॅ आनंद पाण्डेय, प्रोफेसर सुजय पालिक और विशिष्ट अधिवक्ता बप्पादित्तो दास उपस्थित थे। यात्रा पूर्व संगठन के कार्यालय पर तिरंगा झण्डा फहराते हुए राष्ट्रगान गाया गया।
इस वर्ष, संगठन ने अपनी 11वीं वर्षगांठ भी मनाई, जो इस आयोजन को और भी विशेष बनाती है। यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों ने बाइक, कार, ऑटो और टोटो का उपयोग किया। यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए था, बल्कि संगठन की एकता और शक्ति का प्रदर्शन भी था।
हावड़ा हिंदू चेतना मंच के सदस्यों के प्रयासों से यह आयोजन एक भव्य सफल आयोजन के रूप में उभरा। यात्रा ने लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया और संगठन के उद्देश्यों को शक्ति प्रदान हुई।
संगठन के सचिव सूर्यभान गुप्ता ने बताया कि आयोजन निश्चित रूप से आने वाले समय में भी जारी रहेगा और संगठन की एक महत्वपूर्ण पहचान बनेगा। यात्रा में शामिल होने वाले सदस्यों में राजन गुप्ता, भीम गुप्ता, बंटी जायसवाल, उमेश कुमार शर्मा, लाखीचंद्र जैसवाल, हजारी गुप्ता, अनिल शॉ, उपेंद्र दास, पप्पू जैसवाल, राज कुमार जैसवाल, अंकित कोठारी, मुन्ना गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, अशोक प्रसाद, संतोष मिश्रा, गोपाल दास सहित अन्य शामिल थे।