मॉडलिंग शो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रही थीम



--प्रदीप फुटेला
रायपुर - छत्तीसगढ़
इंडिया इनसाइड न्यूज।

आर्ना फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया, ब्यूटी पेजेंट में सांस्कृतिक परिधानों में अपनी अलग-अलग रंगों, डिज़ाइनों और स्टाइल्स में सजे परिधान इस कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा गए। हर प्रतियोगी ने अपने अनूठे अंदाज़ और आकर्षक पोशाकों से सभी का दिल जीत लिया। इन परिधानों में पारंपरिक, आधुनिक और फ्यूजन स्टाइल्स की झलक देखने को मिली, जिसने इस आयोजन को भारत की संस्कृति और यादगार अनुभव बना दिया। इस ब्यूटी पेजेंट में महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू, मध्यप्रदेश अन्य जगह से प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

रूना शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा इससे पूर्व चार सफल इवेंट आयोजित किए जा चुके है जिसके अधिकांश प्रतिभागी फ़िल्म, विज्ञापन, वेब सीरीज, इत्यादि क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित तंबाकू छोड़ो, स्वच्छ भारत, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रोत्साहित करना, पशु क्रूरता रोकना, जलवायु परिवर्तन की दिशा में कार्य करना था। भारत की संस्कृति कों आगे बढ़ाना लोगो को जागरूक करना था।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News