महिला अचीवर्स अवार्ड 2024 से हमीरा मलिक सम्मानित



हल्द्वानी - उत्तराखंड
इंडिया इनसाइड न्यूज।

सरोवर नगरी की बेटी हमीरा मलिक को महिला अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। वह एक मॉडल, एक्ट्रेस और न्यूज एंकर हैं। यह पुरस्कार उनकी उपलब्धियों और योगदान के लिए दिया गया है। ऊनको यह अवार्ड दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। दिल्ली पुलिस के डायरेक्टर ट्रेनिंग जितेंद्र मनी, दिल्ली पुलिस के जॉइंट डायरेक्टर विजय सिंह, पूर्व जिला जज टी.आर. नवल, उपजिलाधिकारी सजंय अम्बास्ता, जम्मू कश्मीर की रेसिडेंट कमिश्नर रश्मि सिंह, आज तक के उपसंपादक चिराग गोठी, जम्मू कश्मीर की पहली मिसेज इंडिया व अर्बन डेवलपमेंट अधिकारी मीनू महाजन, संयुक्त रजिस्ट्रार दिल्ली हाइकोर्ट के.एस. भाटी, एक्ट्रेस व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड कोमल नरूला, अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के सदस्य डॉ. अलीम, कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष नरवाल, कुमाऊँ केसरी के संपादक प्रदीप फुटेला समेत कई प्रमुख लोगों की मौजूदगी में प्रदान किया गया।

बता दें कि हमीरा मलिक की शैक्षिक पृष्ठभूमि भी प्रभावशाली है, उन्होंने नैनीताल के आल सेंट्स कॉलेज और सेंट जेवियर्स में अध्ययन किया है। साथ ही वह न्यूज़ एंकर व मॉडल भी हैं। अवार्ड हमीरा मलिक की मेहनत, संघर्ष, और उपलब्धियों के लिए दिया गया है। यह प्रेरणा है अन्य महिलाओं के लिए जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News