माँ काली मन्दिर में भव्य अनुष्ठान आयोजित



बलिया - उत्तर प्रदेश,
इंडिया इनसाइड न्यूज।

शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को उत्तरप्रदेश के बलिया, ग्राम माधो मिश्रा के टोला, थाना बैरिया मे स्थित माँ काली मंदिर में भव्य पूजा भक्तिभाव व बाजा के साथ आयोजित हुआ। प्रत्येक बर्ष की तरह इस बर्ष भी इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। माता को 40 कराह् का प्रसाद चढ़ाया गया तथा महा-प्रसाद का बितरण भी किया गया।

पूजा अर्चना को पंडित बुचूल मिश्रा व पंडित अनिल उपाध्याय ने सम्पन्न कराया। इस विशेष अवसर पर गाव के लोगो ने बढ़-चढ़ का हिसा लिया।

बता दें कि रंगनाथ यादव, शीवजी यादव, सुखाल यादव, बिहारी यादव, मनदीप यादव, ब्रह्मेश्वर यादव, उमाशंकर यादव, दीनानाथ यादव, अदालत यादव, टुन टुन यादव, ताई यादव, चुनु प्रसाद, मोतीलाल प्रसाद, शशिप्रसाद, बीरेन्द्र गोड आदि ने अनुष्ठान को सफल बनाने मे सक्रिय दिखें। वहीं भोला गुप्ता व महेश प्रसाद ने तकनीकी सहयोग किया। उपरोक्त जानकारी आकाश पाण्डेय व भोला पाण्डेय ने दिए।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News