राजकीय महाविद्यालय में हुई संस्कृत ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता



बूंदी-राजस्थान,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

सोमवार को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में राजस्थान संस्कृत अकादमी एवं कला तथा संस्कृत विभाग द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत कोटा संभाग स्तरीय संस्कृत ज्ञानस्पर्धा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मोहनलाल गुप्ता, पूर्व उप-प्राचार्य एवं सह आचार्य संस्कृत रहे। इस अवसर पर इन्हे सुरभारती-मयूखः सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पूर्णचन्द उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बांरा, राजकीय महाविद्यालय झालावाड़, राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी, राजकीय कला महाविद्यालय कोटा, राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा, राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी व राजकीय महाविद्यालय बूंदी से दो-दो छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सतीश सारस्वत ने की तथा डॉ. राजकुमार गुप्ता राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ से डॉ हेमराज सैनी राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी से तथा डॉ कल्पना श्रृंगी राजकीय कला महाविद्यालय कोटा से उपस्थित रहे।

कुल 7 टीमें प्रतियोगिता में शामिल रही। जिनके नाम क्रमशः टीम माघ, टीम व्यास, टीम वाल्मीकि, टीम भास, टीम भारवि, टीम भवभूति व टीम कालिदास रहे। इस प्रतियोगिता में एक महाविद्यालय से अधिकतम दो ही प्रतिभागी भाग ले सकते थे। प्रतियोगिता में वेद-वेदांग, व्याकरण, दर्शन, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्र धर्म, संस्कृत साहित्य का इतिहास तथा अर्वाचीन संस्कृत साहित्य से संबंधित प्रश्न चक्राकार रूप से पूछे गये।

कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल रहे। संचालन डॉ. प्रतिभा किरण ने तथा मेघा गुप्ता ने किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीयता कुमारी, राजकीय महाविद्यालय बून्दी ने, द्वितीय स्थान पूजा पंकज, राजकीय कन्या महाविद्यालय बारा ने व तृतीय स्थान दिव्या साहनी राजकीय कन्या महाविद्यालय बांरा ने प्राप्त किया। इन्हे क्रमशः 1100, 750, 550 रूपये का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गय। कार्यक्रम में डा. सीता गहलोत व डॉ. दिलीप कुमार राठौर ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News