जाह्नवी कपूर बनी जेब्रोनिक्स की पहली फीमेल ब्रांड अंबेसडर, कंपनी ने शुरू किया ये नया कैंपेन



चेन्नई-तमिलनाडु,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

जाने-माने भारतीय आईटी फेरिफेरल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वियरेबल्स ब्रांड जेब्रोनिक्स ने जाह्नवी कपूर को अपनी स्मार्टवॉचेज और ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने कैंपेन #ZebronicsFortlife की भी शुरुआत की है। आज के युवाओं और म्यूजिक प्रेमियों की ऑडियो और फिटनेस संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जेब्रोनिक्स प्रीमियम प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पेश करता है। इनकी क्वालिटी बेहद उम्दा है और इन्हें कई कलर्स में पेश किया जाता है।

जेब्रोनिक्स आधुनिक टेक्नोलॉजी, शानदार फीचर्स, बेहतरीन बिल्ड वाले स्टाइलिश और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पेश करता है। अपनी प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए ब्रांड ने यूथ आइकॉन जाह्नवी कपूर को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है। इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को उनकी आकर्षक पर्सनलिटी और खूबसूरत स्टाइल के लिए जाना जाता है। ऐसे में जेब्रोनिक्स के आधुनिक प्रोडक्ट्स के लिए ये एकदम परफेक्ट चेहरा है।

जाह्नवी कपूर ने कहा कि आज के दौर की अभिनेत्री होने के नाते, आपको हर चीज के लिए तैयार रहना पड़ता है और इसमें टेक्नोलॉजी का बहुत अधिक महत्व होता है। यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। जेब्रोनिक्स ने आधुनिक डिजाइन और क्वालिटी वाले गैजेट्स के साथ मेरी लाइफ को बेहद आसान बना दिया है। पिछले 15 वर्षों से ये ब्रांड यूजर्स को उम्दा सर्विस उपलब्ध करा रहा है। आज भी यह एक आधुनिक ब्रांड के रूप में अपने आप को मजबूती के साथ स्थापित किए हुए है।

जेब्रोनिक्स के सह-संस्थापक और निदेशक राजेश दोषी ने कहा कि मौजूदा बाजार में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। यूजर्स की बदलती पसंद के मुताबिक, प्रोडक्ट्स भी बदल रहे हैं। हमने अपने डॉल्बी साउंडबार, एलेक्सा इनेबल्ड, वायरलेस इयरबड्स आदि के साथ असंभव को संभव कर दिखाया है। पिछले वर्षों के दौरान हमारा स्मॉर्टवॉच सेगमेंट भी तेजी से विकसित हुआ है। जाह्नवी कपूर एक यूथ आइकॉन से कहीं बढ़कर हैं। हमारे ब्रांड का डिजाइन, स्टाइल और फंक्शनेलिटी उन्हीं के व्यक्तित्व की तरह है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News