एडीआर सेन्टर से मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना विवाद का समाधान निकाला जाएगा



हावड़ा-प• बंगाल,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

नए एडीआर सेंटर का शुभारंभ 15 फरवरी 2021 से हावड़ा में हो चुका है। इस मौके पर कानूनी जगरूकता पर सर्वदा कार्यरत रहने वाली संस्था संकल्प टुडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लम्बे इन्तेज़ार के बाद ये अनमोल तौफा मिला है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हावड़ा की सचिव न्यायाधीश संघामित्रा चटर्जी को पुष्प देकर अभिवादन व्यक्त करते हुए संस्था संकल्प टुडे के सचिव ईम्तेयाज भारतीय ने कहा कि अब हावड़ावासी अपने विवादो का समाधान अल्टरनेटिव डिसप्यूट रिजॉल्यूशन सेन्टर (एडीआर) से बिना मुकदमेबाजी के ही हल निकाल सकेगे।

विवाद के वैकल्पिक समाधान के अन्तर्गत विवाद समाधान की वे प्रक्रियाएँ और तकनीकें आती हैं जो विवाद में उलझे पक्षों को बिना मुकदमे के ही विवाद का समाधान खोजने में सहायता करतीं हैं। एडीआर असहमत पक्षों को मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना किसी विवाद के समाधान हेतु स्थापित तंत्र है। यह न्यायालयों की तकनीकी जटिलताओं से मुक्त है क्योंकि यहाँ विवाद का समाधान करने में अनौपचारिक पद्धति का प्रयोग किया जाता है।

■ विवाद समाधान की प्रमुख वैकल्पिक प्रक्रियाए है-

● मध्यस्थता

● सुलह

● मध्यगता

● संधिवार्ता

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News