बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।
गुरुवार 11 दिसंबर, 2025 को श्रीमती सहिला, आईएएस (2018 बैच) ने बक्सर जिला की जिलाधिकारी के रूप में विधिवत जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने यह दायित्व आईएएस डॉ. विद्यानंद सिंह से प्राप्त किया। कार्यभार ग्रहण के उपरांत समाहरणालय सभाकक्ष में एक अभिनंदन/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नव–जिलाधिकारी का हार्दिक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आलमा मुख्तार, ईडीसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीएम - बक्सर, एसडीएम - बक्सर, एसडीएम - डुमरांव, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नव–जिलाधिकारी श्रीमती सहिला ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सहयोग व टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा जिले के समग्र विकास और सुशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।