बक्सर कोई साधारण भूमि नहीं है - सुधाकर सिंह



नई दिल्ली
बक्सर - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।

बुधवार को लोकसभा में बक्सर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाए जाने वाले बक्सर स्टेशन के कार्यों में हो रही देरी का गंभीर मुद्दा बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने उठाया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि घोषणा के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद बक्सर के लोगों को स्टेशन से जुड़ी बुनियादी सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। ज्ञात हो कि इस परियोजना का शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। घोषणा के बाद जनता को उम्मीद थी कि बक्सर का रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर शीघ्र तैयार होगा लेकिन वास्तविकता यह है कि आज भी यात्री पीने के पानी, प्रतीक्षालय, साफ-सफाई, शौचालय जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बक्सर कोई साधारण भूमि नहीं है। यह महर्षि विश्वामित्र जी की तपोभूमि है। प्रभु श्रीराम जी की शिक्षा स्थली हैं। इतिहास, आस्था और संस्कृति से परिपूर्ण यह क्षेत्र विकास का हकदार है, उपेक्षा का नहीं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के अधिकारों, बुनियादी सुविधाओं और बक्सर के गौरव के लिए मेरी आवाज़ लगातार सदन में उठती रहेगी।

साथ ही बक्सर लोकसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से भी मुलाकात किया। इस विशेष मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई निम्नवत सड़क–यातायात समस्याओं को उनके समक्ष रखा:

● बक्सर शहर का गोलंबर पहले से ही अत्यधिक ट्रैफिक दबाव झेल रहा है। वाहनों की निरंतर आवाजाही से यहाँ हर दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस समस्या का स्थायी समाधान दलसागर के पास से बाई-पास निर्माण हो एवं गंगा नदी पर एक नए पुल के निर्माण किया जाए तथा ईस्टर्न एक्स्प्रेस वे से नया एकत्रीकरण बनाकर जोड़ा जाए।

● एनएच-922 (बक्सर–आरा) मार्ग पर चुरामनपुर, धरहरा और अहिरौली पर फ़ुट ओवरब्रिज निर्माण किया जाए, क्योंकि ये तीनों अत्यंत व्यस्त एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं, जहाँ दैनिक पैदल आवाजाही काफी अधिक है।

● चौसा से वाराणसी तक 4 लेन सड़क का निर्माण किया जाए।

● आरा–मोहानियाँ 4-लेन सड़क में अनियमितताओं के वजह से खराब हुई सड़क को पूरी तरह मानक के अनुरूप पुनः दुरुस्त कराया जाए तथा दोषी एजेंसी पर कठोर कार्रवाई की जाएं।

● चौसा–मोहानियाँ एनएच मार्ग पर पंजऱाव के पास बन रहे नए पुल की ऊँचाई पुराने पुल के बराबर निर्माण कराई जाए जिससे नदी के जलप्रवाह में बाधा उत्पन्न ना हो तथा बाढ़/जलजमाव जैसी समस्याएँ ना हो।

● बक्सर से दिनारा (भाया- धनसोई) एनएच- 319 पर दिनारा के पास खतरनाक ब्लैक स्पॉट बन चुका है वहाँ एक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि यातायात प्रबंधन में सुधार हो सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बक्सर लोकसभा की जनता के हित और विकास के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूँ। जन-समस्याओं का समाधान ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News