हावड़ा-पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।
भोजपुरी नवयुवक संघ की ओर से उत्तर हावड़ा के नमकगोला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर देव दीपावली मनाया गया। इस विशेष अवसर पर हुगली नदी के तट 1100 दीप प्रज्वलित किए गये।
ज्ञात हो कि भोजपुरी नवयुवक संघ के अध्यक्ष वेद तिवारी के दिशा निर्देशानुषार नमक गोला घाट पर देव दीपावली का आयोजन किया गया। बता दें कि भोजपुरी नवयुवक संघ प्रत्येक रविवार को माँ गंगा की भव्य आरती वाराणसी (काशी) के पंडितों द्वारा कराया जाता है जो कि संध्या साढ़े पाँच बजे होता है।