20 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहने की भविष्यवाणी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य महर्षि परेश दानी काशी पहुंचे



वाराणसी - उत्तर प्रदेश
इंडिया इनसाइड न्यूज।

■संकटमोचन मंदिर के महंत एवं आईआईटी बीएचयू इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अध्यक्ष प्रो. विश्वभर नाथ मिश्र ने ज्योतिर्विद परेश दानी के जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया

■अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य महर्षि परेश दानी के जन्मदिन पर वाराणसी के लोलार्केश्वर महादेव मंदिर में वैदिक ब्रामणों ने वेद मंत्रों के बीच कराया रुद्राभिषेक

गुजरात के अहमदाबाद निवासी विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्विद महर्षि डाॅ. परेश दानी प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के बाद काशी पहुंचे। पीस वर्ल्ड मिशन विश्व धर्म काउन्सिल के चेयरमैन एवं ज्योतिषाचार्य डाॅ. दानी शनिवार को गंगा स्नान के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ, काल भैरव और संकटमोचन महाराज का दर्शन पूजन किया। धर्मपत्नी संगीता दानी के साथ काशी पहुंचे महर्षि दानी ने भदैनी स्थित लोलारर्केश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर विश्व शांति और भारत के खुशहाली के लिए कामना की। बताते चलें कि ज्योतिर्विद महर्षि डॉ. परेश दानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के लिए 20 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहने की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई। समय समय पर ज्योतिर्विद श्री दानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी को ज्योतिषीय परामर्श भी देते रहते हैं। डॉ. दानी विश्व के अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, बंगलादेश, नेपाल आदि में बराबर ज्योतिष प्रचार हेतु यात्राएं किया करते हैं। सभी देशों की अनेक ज्योतिष संस्थाओं ने आपको पुरस्कृत किया है।

संकटमोचन मंदिर के महंत एवं आईआईटी बीएचयू इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अध्यक्ष प्रो. विश्वभर नाथ मिश्र ने ज्योतिर्विद परेश दानी के जन्मदिन पर उन्हें श्री संकटमोचन जी महाराज का प्रसाद भेंटकर आशीर्वाद दिया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News