शिक्षा अनुष्ठान वाणी विहार के 35वें गौरवशाली वर्ष पर 89वां पूर्व छात्र संघ सम्मेलन का आयोजन



भुवनेश्वर - ओडिशा
इंडिया इनसाइड न्यूज।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र 'शिक्षा अनुष्ठान वाणी विहार' के 35वें गौरवशाली वर्ष पर 89वां पूर्व छात्र संघ सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा सरकार में कानून मंत्री पृथिवी राज हरिचंदन के साथ जगतसिंहपुर सांसद विभु प्रसाद तराई का इस कार्यक्रम में योगदान रहा।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिशा की प्रतिष्ठित ओडिशी नृत्य अनुष्ठान "कलिंगायन त्योत्रिकम" की नृत्य शिल्पियों ने "तुंग शिखरी-चूल, कुंज कानन मल, पुण्य जलदह-जदा-जातर सघेन" पर प्रस्तुति दिए।

कलिंगायन त्योत्रिकम ओडिशा स्थित एक संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 2004 में भुवनेश्वर के मंदिर शहर में हुई थी और इसे 2007 में पंजीकृत किया गया था जिसका एकमात्र उद्देश्य वैश्विक मंच पर भारत की कला, विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह संगठन नृत्य प्रेमियों का घर है और प्रत्येक वर्ष पाँच कार्यक्रम आयोजित करता है – कलिंगवन, आनंद उत्सव, निनाद, चौमासा और भरतमुनि महोत्सव।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News