बक्सर: दो दिवसीय विज्ञान मेला का शुभारंभ



बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

■छात्रों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिला पदाधिकारी ने किया अवलोकन, साथ ही छात्रों का बढ़ाया मनोबल

शुक्रवार 04 अक्टूबर, 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन बक्सर एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं विज्ञान के क्षेत्र में उनकी सोच को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर अभियंत्रण महाविद्यालय के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाधिकारी द्वारा पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. के छात्रों को भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु कहा गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में चुनौतियों व संभावनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान छात्रों को कठिन मेहनत कर अपने संस्थान, बक्सर जिला व बिहार राज्य का नाम रौशन करने को प्रेरित किया।

प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के द्वारा बताया गया कि जो छात्र अभी भी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे भाग ले सकते हैं। छात्र-छात्राओं को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में दिनांक 05.10.2024 के पूर्वाह्न 10:00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ज्ञात हो कि जिला स्तरीय विज्ञान मेला में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News