भोपाल - मध्य प्रदेश
इंडिया इनसाइड न्यूज।
■ ख्याति प्राप्त पत्रकार और कर्मवीर सम्मानित होंगे
देश का जाना माना, सबसे पुराने व सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स नई दिल्ली की मध्य प्रदेश इकाई का प्रादेशिक सम्मेलन सोमवार 16 सितंबर, 2024 को राजधानी भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन में संपन्न होगा जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों से सैकड़ों की तादाद में पत्रकारगण शिरकत करेंगे।
16 सितम्बर को आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया से जुड़े प्रदेश के ख्याति प्राप्त पत्रकारों, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वालों को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण सहित अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम में पत्रकार सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास समस्या, पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा, साथ ही मध्य प्रदेश के लघु, सूक्ष्म, मध्यम अखबार उद्योग के हित और उनकी सुविधायें, पत्रकार हित में की गयीं चुनाव पूर्व घोषणा पर अमल व पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के संबंध में उनकी मांगे, सरकार को स्मरण करा शासन के संज्ञान में लायी जाएंगी।
कार्यक्रम मे आई•एफ•डब्ल्यू•जे• मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव सहित नवगठित प्रदेश, संभाग व जिला कार्यकरणीयां भी गठित की जाएंगी।
संगठन से जुड़े सभी साथियों से अपील है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस गरिमामयी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं गौरान्वित हों।