तेजस्विनी: स्वयं के भीतर आत्मरक्षा क्षमता को बढ़ावा देना



हावड़ा-पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।

शनिवार 17 अगस्त, 2024 को लगभग 12 बजे अपराह्न हावड़ा सिटी पुलिस के तेजस्विनी कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ डोमजूर के मकरदह गर्ल्स हाई स्कूल में हुआ। ज्ञात हो कि "तेजस्विनी" छात्राओं के लिए निहत्थे युद्ध (यूएसी) का एक शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य स्वयं के भीतर आत्मरक्षा क्षमता को बढ़ावा देना है।

बता दें कि पिछले दो चरणों में हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की कुल 600 छात्राओं को प्रशिक्षण मिला और तीसरे चरण में 300 छात्राएं प्रशिक्षण से लाभान्वित होंगी। इसके लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षण समूह द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है।

वहीं कार्यक्रम के तीसरे चरण का उद्घाटन हावड़ा के पुलिस आयुक्त आईपीएस प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने मकरदह गर्ल्स हाई स्कूल में किया। वहीं हावड़ा के संयुक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस सबरी राजकुमार, विधायक जेबीपुर और विधायक संकरैल, डीसीपी साउथ/नॉर्थ/ट्रैफिक/मुख्यालय, एडीसी साउथ, एसीपी साउथ-1/साउथ-2/डीडी/मुख्यालय, साउथ डिवीजन के पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारी, मकरदह गर्ल्स हाई स्कूल की हेड टीचर सहित छात्राएं/शिक्षक और अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस तरह के कार्यक्रम के महत्व पर बात की और पहले से प्रशिक्षित लड़कियों ने एक छोटे से स्टेज शो के माध्यम से अपनी क्षमता दिखाई। कार्यक्रम का सभी ने स्वागत किया है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News