हावड़ा-पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को हावड़ा हिन्दू चेतना मंच द्वारा एक विशाल तिरंगा शोभायात्रा निकाला गया। तिरंगा शोभायात्रा में भारी संख्या में स्थानीय नागरिक और हावड़ा हिन्दू चेतना मंच के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम संस्था कार्यालय के पास झंडा फहराया गया और राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गयी। साथ साथ माँ भारती के चित्र समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
मौके पर वरिष्ठ सदस्यों और नागरिकों को सम्मानित करते हुए लिलुआ बड़ा गेट से तिरंगा शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जो बेलूर बाजार, लाला बाबू शायर रोड से गुजरते हुए रंगोली मॉल, डॉन बोस्को, घुसुड़ी, कालीतल्ला, बांधाघाट होते हुए सलकिया चौरस्ता से होते हुए हावड़ा हिन्दू चेतना मंच के कार्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
यात्रा दौरान आरएसएस महासंघ के महानगर प्रचारक और मुख्य अतिथि तरुण बेरा, डॉ. सुजय पालित, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आनंद पाण्डेय, सूर्यभान गुप्ता, पंकज गुप्ता, मनोज यादव, उपेंद्र दास, लाखीचंद्र जयसवाल, उमेश शर्मा, अनिल साव, भीम गुप्ता, मदन सिंह, संतोष अगरवाल, सुनील यादव, अशोक प्रसाद, सुभाषचंद्र जयसवाल, महेंद्र सिंघानिया, विकाश गुप्ता, हजारी गुप्ता, कावलेश जयसवाल, राजकुमार जयसवाल, पप्पू जयसवाल, विमल साव, गिरजेश गुप्ता व अन्य मौजूद रहे। वहीं तिरंगा शोभा यात्रा को सफल बनाने में सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।