एसएमएस के डॉ रशिम कटारिया और डॉ पवन सिंघल को मिला बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड



जयपुर - राजस्थान,
इंडिया इनसाइड न्यूज।

सवाई मानसिंह अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक से इलाज और उपचार पर एसएमएस बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड 2022-2023 डॉ पवन सिंघल और डॉ रशिम कटारिया को दिया गया है। ये अवार्ड सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा द्वारा दिया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल द्वारा सवाई मान सिंह अस्पताल के प्रोफ़ेसर, न्यूरोसर्जरी अतिरिक्त अधीक्षक डॉ रशिम कटारिया तथा सीनियर प्रोफेसर एवं यूनिट हेड, ईएनटी के डॉ पवन सिंघल के शोध पत्रों को इस वर्ष के एसएमएस बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड के लिए चुना गया।

डॉ रशिम ने सीवी जंक्शन की बीमारियों का 3डी प्रिंटिंग पद्वतियों द्वारा नवीनतम विधि द्वारा इलाज पर और डॉ पवन सिंघल ने जन्मजात बहरापन से ग्रसित बच्चों में कॉकलियर इंप्लांट के ऑपरेशन की नयी सरल तकनीक ईजाद की, जिसके लिए उन्हे यह अवार्ड दिया गया है।

डॉ रशिम कटारिया सीवी जंक्शन की बीमारियों के इलाज की जटिलताओं को आसान बनाकर मरीजों को नवीनतम तकनीक से उपचार प्रदान किया। जिससे मरीजों में पहले की अपेक्षा बेहतर परिणाम सामने आ रहें है।

डाॅ सिंघल की और से कॉकलियर इंप्लांट के ऑपरेशन की नई तनकीक बेहद आसान और सुविधाजनक है, जिसके परिणाम बेहतर सामने आ रहें है। यह तकनीक गूंगे और बहरे बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है।

एसएमएस बेस्ट रिसर्च पेपर प्रतिवर्ष जूनियर और सीनियर कैटेगिरी में दिया जाता है।

ताजा समाचार

National Report




Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News