ओड़िशा रेल दुर्घटना से मर्माहत हुए ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य, मृतकों के सद्गति की कामना



--हरेन्द्र शुक्ला,
वाराणसी - उत्तर प्रदेश, इंडिया इनसाइड न्यूज।

● अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति की गंगा आरती रेल दुर्घटना में मृत लोगों को समर्पित रही

ओड़िशा में भीषण रेल दुर्घटना में मृत सैकड़ों लोगों के आत्मा के शांति हेतु असि घाट पर ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य परिवार की ओर से दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। रेल दुर्घटना में घायल सैकड़ों लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने हेतु व उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने हेतु भगवान से सामूहिक प्रार्थना किया गया। गंगा सेवा समिति की गंगा आरती भी मृतकों को समर्पित की गई। साथ ही मृतकों के आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा गया।

शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि ओड़िशा में हुए भीषण रेल दुर्घटना से ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज सहित समस्त राष्ट्र स्तब्ध व मर्माहत है। पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि ऐसी घटनाएं हृदय को विदीर्ण कर देती हैं। अचानक जब लोग यात्रा करते हुए अपने प्रियजनों से मिलने की सुनहरी कल्पनाएं करते रहते हैं। ऐसे समय मे अचानक उनके साथ इस तरह की दुर्घटना घट जाना निश्चित रूप से हृदय को अपार कष्ट पहुचता है। इस दुःखद घड़ी में समस्त देशवासियों की संवेदनाएं मृतक व घायलों के परिजनों के साथ है। भगवान से हम समस्त लोग मृतकों की आत्मा को शांति व मोक्ष प्रदान करने व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने हेतु प्रार्थना करते हैं। रेल दुर्घटना के पश्चात घायलों की मदद करने वाले लोगों का हमलोग अभिनंदन करते हैं।

शोक सभा की अध्यक्षता गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष पं बलराम मिश्रा ने व संचालन राकेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में श्रवण मिश्रा, यश चतुर्वेदी, सतीश अग्रहरी, राहुल सिंह, प्रितेश यादव, विकास पाण्डेय, सत्यम तिवारी आदि लोगों सहित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News