एक शिकायत, तीन बाइक बरामद



हावड़ा,
पश्चिम बंगाल,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

हावड़ा के सांकराईल सरदारपाड़ा निवासी जुल्लू मिड्डे ने दिनांक 05 जनवरी 2023 को सांकराईल थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि दिनांक 04 जनवरी 2023 को उनकी मोटरसाइकिल (बाइक) अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गयी है।

तदनुसार, सांकराईल पुलिस थाना केस नंबर 10/2023 यू/एस 379/411 आईपीसी दर्ज किया गया था।

स्वत: और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर, पीसी पार्टी ने करिबुल्ला सेख (थाना गोसाबा) और एस के लालचंद (थाना सांकराईल) को गिरफ्तार किया। पुलिस हिरासत में दो अभियुक्तों के अग्रणी बयान के क्रम में उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें बरामद की गयी हैं।

ताजा समाचार

National Report

  India Inside News




Image Gallery