पुरानी रंजिश नया लफड़ा



सांकराईल - हावड़ा,
पश्चिम बंगाल, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

पिछले दिनों के विवाद को तूल देते हुए शनिवार 28 जनवरी की रात्रि लगभग 11 बजे के बाद मसूद खान उर्फ गुड्डू व कमर्रूजमान खान उर्फ चांद सहित अन्य लोगों ने आरिफ खान (पुत्र स्व• वैजुल खान) के घर पर बांस, बल्लों, लोहे की छड़ और अन्य खतरनाक हथियारच॔ से हमला किया। वहीं सूचना मिलने पर सांकराईल थाना की टीम मौके पर पहुंची और गुड्डू खान व चांद को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस दौरान दो व्यक्ति घायल हुए थे और उन्हें उचित चिकित्सा दी गई।

औपचारिक शिकायत मिलने पर, सांकराईल थाना केस संख्या 81/23 यू/एस 326/307/34 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गयी है। साथ ही अपराध के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने तथा अन्य आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए 8 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। तकनीकी सहायता से इसमें शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और छापेमारी जारी है।

ताजा समाचार

National Report

  India Inside News




Image Gallery