पं• सूर्य नारायण शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर संजीव श्याम सिंह ने दी श्रद्धांजलि



सिमरी-बक्सर,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

दण्डिस्वामी सहजानन्द संत विनोवा महाविद्यालय, सिमरी के संस्थापक व पूर्व विधायक तथा जनप्रिय अभिभावक रहे प॔• सूर्य नारायण शर्मा की प्रतिमा पर बिहार विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अपने तय कार्यक्रम के तहत, विभिन्न समितियों के अध्यक्ष एम•एल•सी• संजीव श्याम सिंह ने बक्सर जिला के सिमरी प्रखण्ड स्थित त्रिभुवन सुभाष बालिका उच्च विद्यालय, सिमरी उच्च विद्यालय, राजपुर उच्च विद्यालय, बलीहार उच्च विद्यालय सहित दण्डिस्वामी सहजानन्द संत विनोवा महाविद्यालय का दौरा किया। साथ साथ उन्होंने शिक्षकों से भी विशेष चर्चा की।

शिक्षकों द्वारा उठाए गए अनेकों पश्नों का जवाब श्री सिंह ने तथ्यों सहित रखा। अपने संबोधन के दौरान संजीव श्याम सिंह ने विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को संगठित रहने की आवश्यकता हैं, वो भी अल्पमत में नहीं बल्कि बहुमत में। यदि आप संगठित है बहुमत में है तो सरकार भी आपकी मांगों को प्राथमिकता देगी, आपको सुनेगी और आपका आन्दोलन सफल होगा। महात्मा गाँधी के आन्दोलनों की सफलताओं के पीछे भी विशाल जन समूह रहा।

कार्यक्रम दौरान एम•एल•सी• प्रतिनिधि ब्रजेश राय, सचिव जनार्दन राय, प्रो• दयानिधि राय, प्रो• यतिन्द्र पाण्डेय, समाजसेवी सुरेन्द्र राय, दीन दयाल पाण्डेय, सुभाष चन्द्र राय, प्रो• राज नारायण राय, प्रो• जनार्दन पाण्डेय, नागेन्द्र पाण्डेय सहित पूर्व प्राचार्य प्रो• इंद्रासन प्रधान मौजूद रहें।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News