--राजीव रंजन नाग,
नई दिल्ली, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर पिछले दो महीने से काफी चर्चा थी। अब इसका एलान हो गया है। इस बार महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आंकड़े आने के बाद महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी की पहले से ही उम्मीद की जा रही थी। जून महीने में इंडेक्स 0.2 प्वाइंट बढ़ा है जिसके बाद अब महंगाई भत्ते का भुगतान अगले महीने होगा।
■ कितने बढ़ेगा DA ?
आल इंडिया कंजूमर प्राईस इंडेक्स इंडस्ट्रील वर्कर के पहली छमाही के आंकड़े जारी कर दिए थे। इसमें इंडेक्स 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया था। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को तय करने के लिए सरकार इस इंडेक्स के आंकड़े का इस्तेमाल करती रहती है। इंडेक्स में आई तेजी से डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया जाएगा। एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलने वाला है।
■ कब आएगा 38% डीए का पैसा ?
डियरनेस अलाउंस में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% हो चुका है। नए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में शामिल होगा। इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी दिया जायेगा। भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा।
■ सैलरी में कितना अंतर आएगा ?
7वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए सैलरी है। 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना डीए में कुल इजाफा 6840 रुपए तक मिलेगा। कुल 720 रुपए महीना डीए ज्यादा बढ़ जाएगा। अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए होगा। 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिल जाएंगे।
■ अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा
21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा
2260 X12= 27,120 रुपये
मध्य प्रदेश सरकार ने 1 अगस्त को राज्य में 7.5 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया। मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए वह नया डीए अगस्त 2022 से लागू होगा, और कर्मचारियों को उनके सितंबर वेतन में बढ़ी हुई राशि प्राप्त होगी। राज्य सरकार ने डीए को केंद्र सरकार के बराबर करने का फैसला लिया है।
डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। पिछले साल अक्टूबर में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इस निर्णय के बाद सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी रूप से 31 प्रतिशत डीए मिलना शुरू हो गया।