राष्‍ट्रपति भारतीय वायु सेना के 223 स्‍क्‍वैड्रन तथा 117 हेलीकॉप्‍टर इकाई को स्‍टैंडर्ड प्रदान करेंगे



राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 नवम्‍बर 2017 को पंजाब जायेंगे। राष्‍ट्रपति वायु सेना स्‍टेशन आदमपुर में भारतीय वायु सेना के 223 स्‍क्‍वैड्रन तथा 117 हेलीकॉप्‍टर इकाई को स्‍टैंडर्ड प्रदान करेंगे। राष्‍ट्रपति बाद में शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने जालियावाला बाग जायेंगे। राष्‍ट्रपति दिल्‍ली लौटने से पहले अमृतसर में हरमिन्‍दर साहिब तथा दुर्गीयाना मंदिर जायेंगे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News