जयपुर-राजस्थान,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
● गर्भ संस्कार पर वेबिनार
आरोग्य भारती की ओर से "गर्भ संस्कार" विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार का उद्घाटन भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। आरोग्य भारती के सवाई माधोपुर जिला संयोजक वैद्य राधा वल्लभ शर्मा द्वारा अंग वस्त्र और श्री फल से निम्बाराम जी का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि श्रेठ संतान के बिना श्रेष्ठ राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि माता जीजाबाई ने विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत शिवाजी को जन्म दिया।
क्षेत्र संयोजक लक्ष्मण भावसिंहका ने बताया कि मुख्य वक्ता गुजरात आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ• हितेश जानी, वैद्य केदारनाथ, डॉ• वृन्दा राव तथा कोटा की डॉ• अंजना शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने वेबिनार में विचार रखें।