मधुशाला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय डिजिटल कवि सम्मलेन



उदयपुर-राजस्थान,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

मधुशाला साहित्यिक परिवार द्वारा लॉकडाउन के चलते तीन दिवसीय अखिल भारतीय डिजिटल कवि सम्मेलन, अबकी हार मंच आपके द्वार का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 111 कवियो ने ऑनलाइन वीडियो भेजकर काव्य पाठ किया।

कार्यक्रयम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सतीश आचार्य ने की। कार्यक्रम तीन चरणों मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान तारेश दवे, विपिन वत्सल, सूर्यप्रकाश दीक्षित, निक्की शर्मा, रश्मि और मीरा श्रीवास्तव समीक्षक की भूमिका मैं रहे।

राम पांचाल, चीनू शर्मा व उमा वैष्णव घनाक्षरी सुनाई। सविता गर्ग सावी, सूर्यकरण सोनी, आनंद जैन एवं जगबीर कौशिक ने गीत सुनाए। आकांक्षा राव, पायल बेदी, भरत सोनी एवं महावीर जैन ने कविताए सुनाई। प्रांजल परवाज़, राहुल सेठ, अनु राठौड एवं पंकज कौशिक ने गजल सुनाई।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक को सम्मान पत्र से सम्मनित किया गया तथा श्रेष्ठ काव्य पाठ करने वाले 30 कवियों को गोल्ड कार्ड से सम्म्मनित किया। कार्यक्रम संयोजन एवं संचालन दीपेश पालीवाल तथा हर्षित उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News