जयपुर-राजस्थान,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
रेल मंत्री और वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिये 79603/04 जयपुर-सीकर-डेमू पैसेंजर गाड़ी (सप्ताह में 6 दिन) की शुरूआत की। उद्घाटन समारोह में सीकर के सांसद सुमेधानन्द सरस्वती रींगस से शामिल हुए। यह गाड़ी जयपुर-रींगस सेक्शन में हाल में परिवर्तित बड़ी लाइन पर चलेगी।
इस गाड़ी की नियमित सेवा आज, मंगलवार 22 अक्टूबर की सुबह से शुरू हो गयी है।