पीएम मोदी राफेल पर भी बोलें : राहुल गांधी



हरियाणा, 09 मई 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

हरियाणा मे एक चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। राफेल का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप जरूर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और मेरे बारे में बात करें लेकिन राफेल में क्या-क्या हुआ है इस बारे में भी लोगों को बताएं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले राजीव गांधी पर हमला करते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी नंबर वन बताया था। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर हो गई।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इंडियन एयरफोर्स के विमान का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयर फोर्स के विमान का खुद की टैक्सी की तरह इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना के विमान का इस्तेमाल मात्र 744 रुपए देकर किया है।

ताजा समाचार


National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News