एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी



सीकर, 03 मई 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

राजस्थान के सीकर में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपके इस उत्साह और इन भावनाओं का अभिनन्दन करता हूँ। जब मैं आपका अभिनन्दन कर रहा हूँ, तो आज यहां के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि मोदी ने अभिनन्दन का नाम लेकर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बयान दिया कि हमारे समय भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई। अब कांग्रेस किसी भी तरह ये साबित करने में तुली है कि हमने एयर स्ट्राइक की। कांग्रेसी अब सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख भी सामने लाए हैं। ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में आतंकियों को कुछ नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को कुछ नहीं पता, पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न देश की जनता को कुछ पता है।

उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग है जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे। एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का पंजा हमेशा मलाई के चक्कर में रहता है। जहाँ मलाई नहीं, वहाँ कांग्रेस कभी गई नहीं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News