उदयपुर, 22 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जो 21वी सदी में पैदा हुआ है वो वोट 21वीं शताब्दी के लिए देगा। उसे अपने सपने इसी शताब्दी में साकार करने है। उसके लिए जो भी है ये शताब्दी है। उन्होंने कहा कि हम उस परम्परा के हैं कि किसी को छेड़ते नहीं है और किसी ने छेड़ा तो छोड़ते भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने ये दिखा दिया है कि इस देश में एक इमानदार सरकार चलाना भी संभव है। आपके सहयोग से पूरे देश में इमानदारी की एक नई नीति स्थापित हो रही है। अगर अब कोई धनवान बैंक का पैसा वापस नहीं करता तो वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा। अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है तो उसके लिए भागना मुश्किल होगा। जो भागकर देश से बाहर गया है, उसे मिशेल मामा की तरह उठाकर वापस लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने बैंक का पैसा खाने वालों को सजा दी है। साथियों पहले की सरकार अपने अरबपति साथियों को फोन बैंकिंग की परंपरा से कर्ज दिलवाती थी। हम मुद्रा बैंक के जरिए गरीब और आदिवासी सथियों को बिना गारंटी कर्ज दे रहे हैं। ऐसा देश में शायद पहली बार हुआ होगा। पहली बार सवा चार करोड़ लोगों ने बैंक से पैसा लिया, अपना नया काम शुरू किया।