सिरसा-हरियाणा, 07 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
● पत्रकार हनुमान पूनिया इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) के हरियाणा प्रदेश संयोजक नियुक्त
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिरसा के पत्रकार हनुमान पूनिया को इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) का हरियाणा प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने करते हुए हनुमान पूनिया को प्रदेश के सभी जिलों एंव उपखंडों की इकाईयों के गठन करने की जिम्मेवारी दी गई है।
इस नियुक्ति पर पत्रकार हनुमान पूनिया ने आई•एफ•डब्ल्यू•जे• के राष्ट्रीय अध्यक्ष के• विक्रम राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़, बीकानेर संभाग प्रभारी अनिल जान्दू सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) लगभग 70 सालों से पत्रकारों के हकों की लड़ाई लड़ रही है। आई•एफ•डब्ल्यू•जे• के पदाधिकारियों ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वो पूरी ईमानदारी एंव लगन से निष्ठावान होकर निर्वहन करेंगे।
हनुमान पूनिया पिछले 10 वर्ष से पत्रकारिता क्षेत्र में हैं और उन्हें प्रिंट एंव इलैक्ट्रोनिक मीडिया का अच्छा अनुभव है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के हकों की लड़ाई के लिए वो हर समय तैयार रहेंगे और जल्द ही प्रदेश के हर जिलों में आई•एफ•डब्ल्यू•जे• की टीम गठित करेंगे।