जयपुर : पिंक सिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव संपन्न, आई•एफ•डब्ल्यू•जे• अध्यक्ष के• विक्रम राव ने दी शुभकामनाएं



जयपुर, 01 अप्रैल 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

शनिवार 30 मार्च 2019 को पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर में वर्ष 2019-20 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु कुल 1004 सदस्य पत्रकारों में से 887 सदस्यों ने अपने मतों का उपयोग करते हुए मतदान किया। यह मतदान कुल 15 पदों हेतु किए गए जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष सहित दस डाइरेक्टरों के पद शामिल हैं।

वहीं रविवार 31 मार्च को शुरू की गई मत गणना में अध्यक्ष पद पर अभय जोशी (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) ने त्रिकोणीय संघर्ष में मुकेश मीणा को 60 मतों से, महासचिव पद पर मुकेश चौधरी (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) ने पंचकोणीय संघर्ष में हरीश गुप्ता (द श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष) को 162 मतों से कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर जांगीड़ (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) ने चतुर्कोणिय संघर्ष में डीसी जैन को 102 मतों से तथा उपाध्यक्ष के दो पदों पर पंचकोणीय संघर्ष में बबिता शर्मा ने 351 मत (आई•एफ•डब्ल्यू•जे• समर्थित उम्मीदवार) व देवेन्द्र सिंह तंवर (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) ने 307 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर विजयश्री प्राप्त की।

डाइरेक्टर के 10 पद पर कुल 16 प्रत्याक्षियों ने अपना नांमाकन पत्र भरा था जिनमें से विमल सिंह तंवर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, मनोज शर्मा व बाबूलाल भारती सहित चार आई•एफ•डब्ल्यू•जे• के उम्मीदवार विजयी हुए।

इस तरह पिंक सिटी प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के पन्द्रह पदों में से नौ पदों पर आई•एफ•डब्ल्यू•जे• को सफलता प्राप्त हुई। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) के अध्यक्ष के• विक्रम राव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दिए हैं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News