श्रीगंगानगर, 26 मार्च 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश एक है तो भारत को भी एक होना चाहिए। यहाँ समाज के हर वर्गों के लिए जगह होना चाहिए। लेकिन पीएम मोदी के भारत में सिर्फ अमीर लोग रह सकते हैं और वो ही सपना देख सकते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अपनी सभी सभाओं में लोगों से बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन आपने देखा होगा कि न तो किसी के खाते में 15 लाख आए और न ही 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। गरीबों को ताकतवर बनाने के लिए उन्होंने जो वादे किए थे वो जमीन पर औंधे मुंह गिर गए। यूपीए सरकार ने करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी के जाल से बाहर निकाला था।