--अभिजीत पाण्डेय
पटना - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू राज के 15 साल में 94000 लोगों को सरकारी नौकरी मिली जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 20 साल में 18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। बिहार में फिर एनडीए सरकार बनने पर हम एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि नौकरी-रोजगार, विकास और सुशासन के मुद्दे को लेकर एकजुट एनडीए जनता के बीच है, जबकि महागठबंधन लठबंधन बन चुका है। विपक्षी महागठबंधन में शामिल दलों का कोई साझा एजेंडा नहीं है। वे सभी दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं और एक दूसरे की टांग खींच रहे हैं। श्री सम्राट चौधरी ने सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी, गया जिले के गुरुआ से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र दांगी और बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से मनोज यादव के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए।
उन्होंने कहा कि बिहार में आज एक तरफ विकास और विश्वास है, जबकि दूसरी तरफ विनाश का चेहरा लालू यादव और गांधी परिवार है। श्री चौधरी ने कहा कि 20 सालों तक बिहार की जनता ने एनडीए पर विश्वास किया तो हमने विकास किया और उसे डिलिवर किया, जबकि महागठबंधन के नेताओं ने दशकों तक बिहार को लूटा। 40 साल कांग्रेस ने और उसके बाद 15 साल लालू प्रसाद यादव ने बिहार को लूटा, लेकिन जब एनडीए की सरकार बनी, तब बिहार को विकास की नई दिशा दी गई। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य - हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है।
श्री चौधरी ने कहा कि आज बदला हुआ बिहार है, यहां सुशासन की सरकार है। लालू यादव के जंगलराज में नक्सली टैक्स वसूली करते थे, विकास कार्यों पर कमीशन देना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब लालटेन युग से बाहर निकले बिहार में गांव तक बिजली पहुँच गई और 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। यहां 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने के बाद डेढ़ करोड़ से अधिक परिवारों का बिजली बिल शून्य हो गया है।
श्री चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने महिलाओं और बुजुर्गों को सम्मान देने का काम किया है। विधवा और बुजुर्ग पेंशन की राशि को चार सौ रुपये से बढ़ाकर ग्यारह सौ रुपये किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की डबल इंजन सरकार गरीबों और आम लोगों की सरकार है। केंद्र सरकार ने जीएसटी के स्लैब को घटाकर दो स्लैब में कर दिया है। अब रोटी, कपड़ा, मकान जैसी जरूरतों पर जीरो टैक्स देना पड़ता है। उन्होंने कहा - मोदी जी और नीतीश जी बिहार और देश को सोने की चिड़िया नहीं, बल्कि सोने का शेर बनाने में जुटे हैं।
श्री चौधरी ने गुरुआ की जनता से अपील करते हुए कहा - पिछली बार हम गलती से हार गए थे, इस बार इतना वोट दीजिए कि उपेंद्र दांगी लाखों वोटों से जीतकर पटना पहुंचे। छपरा की सभा में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार युवाओं के विकास और रोजगार के लिए लगातार काम कर रही है। आज बिहार के युवा सिर्फ नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं। बेलहर में मनोज यादव के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने और प्रचंड बहुमत की एनडीए सरकार बनाने की अपील की।