आईएमएस-बीएचयू में होगा राष्ट्रीय नशा मनोविज्ञान सम्मेलन



वाराणसी-उत्तर प्रदेश
इंडिया इनसाइड न्यूज।

मनोचिकित्सा विभाग, आईएमएस-बीएचयू 29 एवं 30 अगस्त, 2025 को सोसाइटी फ़ॉर एडिक्शन साइकोलॉजी (ANCSAP-2025) का चौथा वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। यह सम्मेलन डॉ. के. एन. उदुपा सभागार, बीएचयू में होगा। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर के मनोचिकित्सक, क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता भाग लेंगे। इसमें नशे की लत, व्यवहारगत लत, मानसिक रोगों के साथ सह-उपस्थित विकार (Comorbidities) तथा उपचार की रणनीतियों पर चर्चा होगी।

सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. यू. पी. शाही (कार्यकारी परिषद सदस्य, बीएचयू), प्रो. एस. एन. शंखवार (निदेशक, आईएमएस-बीएचयू), प्रो. संजय गुप्ता (संकाय प्रमुख, आधुनिक चिकित्सा विज्ञान, बीएचयू), प्रो. के. के. गुप्ता, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. जी. एस. कार्लोईय, डॉ. अच्युत मोहन दास तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में प्रो. एल. एन. सुमन (निम्हांस, बेंगलुरु) का अध्यक्षीय भाषण होगा। मुख्य वक्ता एआईआईएमएस, निम्हांस एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से होंगे।

वैज्ञानिक सत्रों में नशा और अध्यात्म, नशे का न्यूरोसाइकोलॉजी, किशोरों में तंबाकू का उपयोग, कैनबिस एवं युवा, नशा करने वालों में मानसिक रोग, देखभाल करने वालों की भूमिका, समुदाय आधारित हस्तक्षेप, आयुर्वेद की भूमिका तथा कानूनी-नैतिक पहलू जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

इस सम्मेलन में लगभग 125 संगोष्ठियाँ (Symposiums), शोधपत्र प्रस्तुतियाँ एवं वैज्ञानिक पोस्टर प्रेज़ेंटेशन होंगे। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित शोधार्थी एवं विद्वान भाग लेंगे। साथ ही युवा शोधकर्ताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा भी वैज्ञानिक शोधपत्र एवं पोस्टर प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। इसके अलावा नीतियों और अधिनियमों पर विशेष पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी।

इस सम्मेलन का उद्देश्य केवल चिकित्सकीय और शोध दृष्टिकोण से समस्या का समाधान करना ही नहीं, बल्कि नशे की समस्या को सार्वजनिक स्वास्थ्य की चुनौती के रूप में प्रस्तुत कर जन-जागरूकता बढ़ाना एवं रोकथाम के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना भी है।

अधिक जानकारी हेतु इच्छुक प्रतिभागी एवं मीडिया प्रतिनिधि, मनोचिकित्सा विभाग, आईएमएस-बीएचयू से संपर्क कर सकते हैं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News