हावड़ा-पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।
हावड़ा हिन्दू चेतना मंच ने 15 अगस्त को एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस वर्ष, संगठन ने अपना 10वाँ वर्षगांठ भी मनाया, जो इस आयोजन को और भी विशेष बनाती है। रैली में शामिल होने के लिए लोगों ने बाइक, कार, ऑटो और टोटो का उपयोग किया। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए था, बल्कि संगठन की एकता और शक्ति का प्रदर्शन भी था। हावड़ा हिन्दू चेतना मंच के सदस्यों के प्रयासों से यह आयोजन सफल रहा। रैली ने लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाया और संगठन के उद्देश्यों को मजबूत किया। इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा और संगठन की एक महत्वपूर्ण पहचान बनेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आनन्द पाण्डेय, डॉ निखिल प्रसून, प्रो. सुजय पालिक और विशिष्ट अधिवक्ता बप्पादित्या दास उपस्थित थे। इसके अलावा, संगठन के सचिव सूर्यभान गुप्ता और कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
रैली में सदस्य राजन गुप्ता, उदय कुमार शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, लक्खीचंद्र जयसवाल, हजारी गुप्ता, अनिल शॉ, उपेंद्र दास, पप्पू जयसवाल, राज कुमार जयसवाल, अंकित कोठारी, मुन्ना गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, अशोक प्रसाद, संतोष मिश्रा, गोपाल दास सहित अन्य शामिल थे।