वाराणसी-उत्तर प्रदेश
इंडिया इनसाइड न्यूज।
वाराणसी के डोमरी पड़ाव स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सनातन धर्म से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक पांडेय, चेयरमैन धीरेंद्र तिवारी तथा प्राचार्य अशोक तिवारी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। समारोह में शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।