वाराणसी-उत्तर प्रदेश
इंडिया इनसाइड न्यूज।
● कुलपति ने केंद्रीय कार्यालय के अधिकारियों से किया संवाद
कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सदस्यों से अपील की है कि वे इस तरह से कार्य करें कि विभिन्न हितधारकों के मन में बीएचयू के प्रति सकारात्मक छवि और मजबूत हो। कुलपति शनिवार को केंद्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ संवाद कर रहे थे। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, पर यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि देरी और नौकरशाही प्रक्रियाएं संस्थान की दक्षता को प्रभावित न करें।
यह बैठक केंद्रीय कार्यालय के समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कुलसचिव, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा नियंता तथा अतिरिक्त परीक्षा नियंताओं ने भाग लिया। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कुलपति को विश्वविद्यालय की प्रमुख जिम्मेदारियों और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि यह आवश्यक है कि मुख्य प्रक्रियाओं को तेज गति से पूरा किया जाए और समय-सीमा निर्धारित की जाए ताकि वांछित लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारियों और प्रक्रियाओं को तीव्र गति से पूरा करना अपवाद नहीं बल्कि एक सामान्य नियम होना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात के लिए प्रतिबद्ध रहें कि वे सही निर्णय लें। उन्होंने विभिन्न इकाइयों और अधिकारियों के बीच निरंतर संवाद और संपर्क बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया ताकि साझा चुनौतियों का समाधान हो सके।
कुलपति को अधिकारियों ने अपने दैनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। इस पर प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि हमें अपनी क्षमता को पहचानना होगा ताकि हम अपनी चुनौतियों का सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसे महान संस्थान का हिस्सा होना गर्व की बात है और बीएचयू के सदस्य होने के नाते हमें समर्पित होकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के जरिए इस गौरवशाली संस्था को मजबूती प्रदान करना चाहिए।
वित्ताधिकारी मनोज पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। सहायक कुलसचिव, सामान्य प्रशासन, अशोक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।