मध्य प्रेदश और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी महिलाओं को सम्मान राशि मिलने का रास्ता साफ



--राजीव रंजन नाग
नई दिल्ली, इंडिया इनसाइड न्यूज।

राजधानी दिल्‍ली में सरकार बनाने के बाद बीजेपी की सरकार ने लाखों महिलाओं को होली का तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का फंड आवंटित करने का फैसला लिया है। राज्य मंत्रिमंडल ने इस बाबत पेश प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है। मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अब दिल्‍ली की पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्‍ली में सरकार बनने की स्थिति में महिलाओं कि समृद्धि योजना चलाने और उसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। सरकार बनने के बाद मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इस मद में पांच हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के फंड की मंजूरी दे दी है।

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा, ‘आज (8 मार्च 2025) महिला दिवस का एक सुंदर अवसर है जब दिल्ली चुनाव के अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की गरीब बहनों को 2500 रुपये देने के बादे पर हमने मुहर लगा दी है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।

• चुनावी वादा पूरा

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया था। इसके लिए बकायदा रजिस्‍ट्रेशन भी कराया गया था। इसके बाद बीजेपी की तरफ से संकल्‍प पत्र के नाम से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें भाजपा ने दिल्‍ली में सरकार बनाने की स्थिति में महिला समृद्धि योजना को अमल में लाने और पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर दिल्‍ली में 27 साल बाद सरकार बनाने में सफल हुई है।

• होली से पहले दिल्‍ली सरकार का गिफ्ट

मध्‍य प्रदेश से लेकर महाराष्‍ट्र तक में महिलाओं को कैश इंसेटिव देने का चुनावी फायदा राजनीतिक दल देख चुके थे। ऐसे में दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी महिलाओं को हर महीने नकदी देने का मुद्दा छाया रहा। सबसे पहले तत्‍कालीन आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था। चुनावी वादे को पूरा करने के लिए दिल्‍ली की बीजेपी सरकार की तरफ से पहला बड़ा कदम उठाया गया है।

मंत्रिमंडल की बैठक में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर भी मुहर लग गई है। बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ दिल्ली में उज्जवला योजना लागू करने का भी ऐलान किया गया है। महिला समृद्ध योजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा - पिछली सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। लेकिन हम आपकी अपेक्षाओं को पूरा करके दिखाएंगे। दिल्ली में बहनों से किया वादा पूरा करेंगे।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने इस बात को समझा कि देश की तरक्की सिर्फ एक वर्ग से नहीं होने वाली। इसका रास्ता महिलाओं की तरक्की से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि - केंद्र सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार के रूप में हर उस काम करने की प्लानिंग हो चुकी है, जो दिल्ली को और सुरक्षित और समृद्ध बना सके। सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने पिछले 15 दिनों में अनेकों उन योजनाओं पर चर्चा की, जो दिल्ली की बहनों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं। जिनमें सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने से लेकर पीसीआर को महिलाओं के साथ जोड़ते हुए उसमें महिला कॉस्टेबल की मौजूदगी तक। पिंक पीसीआर से पिंक पुलिस स्टेशन की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली में काम किया जाएगा। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं से किया हर वादा पूरा किया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News