हावड़ा - पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।
रविवार 26 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हावड़ा हिन्दू चेतना मंच द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। लिलुआ बड़ा गेट जी.टी. रोड, बेलूर बाजार, रंगोली मॉल, घुसुड़ी, बांधाघाट, सलकिया होते हुए डॉन बास्को तक तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग सम्मिलित रहें।
हावड़ा हिन्दू चेतना मंच पिछले प्रत्येक वर्ष की भांति ही सर्वप्रथम अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण से ही कार्यक्रम का शुभारंभ करता आ रहा है। वहीं कार्यक्रम दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आनन्द पांडेय, अधिवक्ता बप्पा दिप्तो दास, डॉ. सुजय पाली सहित संस्था के अध्यक्ष सूर्य भान गुप्ता, राजन गुप्ता, सुभाष जैसवाल, लक्खी चंद जैसवाल, हजारी गुप्ता, सूरज साव, गोपाल वैद, विमल साव, अमिल साव, उमेश शर्मा, सुनील यादव, अशोक प्रसाद, भीम गुप्ता, विनय कुमार चौरसिया, मानीक चंद जैसवाल, मुन्ना गुप्ता, बलराम, उपेन्द्र दास, विरेन्द्र पांडे व अनय मौजूद थे।