ब्लॉक दफ्तर में 'पत्रकारों का प्रवेश निषेध' पोस्टर लगाए जाने की घटना



भुवनेश्वर - ओडिशा
इंडिया इनसाइड न्यूज।

■जेसीआई की ओडिशा टीम ने राजस्व मंत्री को शिकायत पत्र सौंपा

ओडिशा की गंजाम जिले के सानखेमुंडी ब्लॉक कार्यालय में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगाने वाले पोस्टर लगाए जाने की घटना की पूरे पत्रकार जगत में निंदा हुई है। यह खबर जहां पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है, वहीं विभिन्न मीडिया में प्रखंड प्रशासन की इस तरह की निंदनीय कार्रवाई और मीडिया के दमन की निंदा की गई है।

इस संबंध में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ओडिशा शाखा ने राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी को एक शिकायत पत्र सौंपा। इसके बाद मंत्री ने स्वयं ब्रह्मपुर उप-जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही सनखेमुंडी बीडीओ और तहसीलदार को तत्काल थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री पुजारी ने ब्रह्मपुर उप-जिला कलेक्टर को घटना की उचित जांच करने और 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। स्थानीय पत्रकारों की शिकायत के बाद ब्लॉक परिसर में सामुदायिक विकास अधिकारी का नाम लिखकर ऐसा पोस्ट लगाया गया। ऐसे पोस्टर वीडियो रूम, अतिरिक्त वीडियो रूम, इंजीनियर्स, मनरेगा, आवास योजना जैसे सभी विभागों के सामने लगाए गए।

खबर सामने आने के बाद पोस्टर हटा दिए गए। हालांकि इस बात पर काफी बहस चल रही है कि यह पोस्टर किसने लगाया, लेकिन जेसीआई ने इसकी कड़ी निंदा की है। हालांकि वीडियो में घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय प्रेस ने राय व्यक्त की है कि ब्लॉक प्रशासन ने जानबूझकर पत्रकारों का अपमान करने के लिए ऐसा किया। ऐसी घटनाओं के विरोध में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ओडिशा शाखा के सदस्यों ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें इसकी जानकारी दी तथा राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए मांग पत्र सौंपा। संगठन की इस पहल की विभिन्न क्षेत्रों में सराहना की गई है। राज्य के मीडिया में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News