बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।
गुरुवार 14 नवम्बर 2024 को अपर समाहर्ता बक्सर, की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। अंचल अधिकारियों के लिए माह अक्टूबर 2024 के लिए विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में सभी पदाधिकारी के रैंकिंग में गिरावट को देखते हुए अपर समहर्ता द्वारा खेद व्यक्त करते हुए सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि तत्काल विभाग की प्राथमिकता वाले कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आधार सीडिंग में 100 प्रतिशत प्रगति लाने हेतु सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि क्योंकि इसके लिए विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा दिनांक 30 जून 2024 थी।
अभियान बसेरा 2 के अंतर्गत सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पात्र परिवार के लिए स्थल जांच करते हुए वास्तविक संख्या 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपात्र परिवार के विलोपन हेतु अभिलेख उपलब्ध कराएंगे।
दाखिल खारिज की समीक्षा के क्रम में अंचल अधिकारी चौसा, बक्सर एवं नवानगर को निर्देश दिया गया कि इस माह के अंत तक 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अंचल अधिकारी चौगाई, चक्की, ब्रह्मपुर एवं नावानगर में अस्वीकृत का प्रतिशत अधिक होने के संबंध में संबंधित अंचल अधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
भू लगान की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित माह अक्टूबर के लिए 40% के स्थान पर अंचल सिमरी, राजपुर एवं नावानगर द्वारा 20% से कम वसूली किए जाने के कारण संबंधित अंचल अधिकारी से स्पष्टीकरण करते हुए सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस माह के अंत तक 50% की वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।
परिमार्जन प्लस की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करने पर पाया गया कि अंचल अधिकारी के स्तर पर 1961 मामले लंबित है जो खेदजनक है। पृच्छा के क्रम में किसी भी अंचल अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
ई मापी से संबंधित प्रगति पर समीक्षा करने पर पाया गया कि अभी भी मापी से संबंधित मामले अंचलों में लंबित हैं। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ई मापी किस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों के आलोक में मापी की निर्धारित तिथि हेतु साप्ताहिक रोस्टर तैयार कर अमीन को उपलब्ध कराया जाए तथा रोस्टर के अनुसार मापी प्रतिवेदन की समीक्षा कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले अमीन के विरुद्ध प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मासिक बैठक से पूर्व विहित प्रपत्र में अमीन का मापी संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सरकारी भूमि की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सिमरी, ब्रह्मपुर, बक्सर एवं नावानगर अंचलों में अभी भी कुल 43 मौजा का एंट्री नहीं हुआ है। सभी संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक से पूर्व शत प्रतिशत एंट्री कराकर लंबित मामले को निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा सरकारी भूमि नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे।
सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि न्यायालय संबंधी मामले का निष्पादन प्रमुखता के साथ करते हुए इसकी सूचना सीसीएमएस पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
यदि अंचल अंतर्गत कोई मेला का आयोजन किया जाता है तो आयोजित होने वाले मेलों की क्षमता का आकलन संबंधी प्रतिवेदन के साथ-साथ जमीन की विवरणी भी देना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपस्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि सरकारी वाहन यदि कार्य योग्य नहीं है तो रद्दीकरण की कार्रवाई करते हुए नीलामी संबंधी प्रतिवेदन चालान के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ताकि इसकी सूचना विभाग को प्रेषित की जा सके।
सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया के आंचल स्तर पर स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन एवं स्कैन किए गए अभिलेखों की क्वालिटी चेक का जांच करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इससे विभाग को अवगत कराया जा सके।